चंडीगढ़ (TES): दिल्ली की तरह पंजाब के शहरों में भी ट्रैफिक की समस्या बढ़ने लगी है। इससे बचने के लिेए अब राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक निजी कार्यक्रम में कहा है कि, सरकार ने इस ट्रैफिक से बचने के लिए मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया है।
वहीं सरकार ने इसके सिलसिले में राइट्स एजेंसी से एक सर्वे करने का भी फैसला लिया है। बता दें, इससे जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस प्रोजेक्ट को कंप्लीट होने में कुछ ही समय बाकी है।
दरअसल, पंजाब के कई बड़े शहरों में सुबह-शाम के समय ट्रैफिग जाम रहता है। इसको देखते हुए सरकार ने मेट्रो चलाने का फैसला किया है। इस पर बात करते हुए आग अमन अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने विभाग से बिना देरी कि सर्वे कराने को कहा है, ताकि बड़े शहरों में मेट्रो की व्यावहारिकता की जांच हो पाएं।
राइट्स के अध्ययन के बाद इस प्रोजेक्ट पर तुरंत काम शुरु हो जाएगा। इट्स एजेंसी हवाई अड्डों, बंदरगाहों, राजमार्गों और शहरी नियोजन के साथ अन्य बुनियादी ढांचों के लिए भी परामर्श सेवाओं के साथ ऑपरेटरों को रेल परिवहन प्रबंधन में परामर्श सेवाएं देता है।
दूसरी ओर शहरों के बाहरी इलाकं की सड़कों के सिस्टम को नेशनल हाईवे अथॉरिटी तेजी से अपग्रेड करने में जुटी है। इसके अलावा अंदरूनी सिस्टम को सुधारने के लिए सरकार ने अपना काम जारी कर लिया है। उऩका कहना है कि सरकार की हमेशा से इस बात का ध्यान रखा है कि उनके शहर को अच्छी सुविधाएं मिल पाए।
बता दें, राइट्स द्वारा चंडीगढ़ में मेट्रो की व्यावहारिकता जांचने के लिए सर्वे किया गया था। एजेंसी ने सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने का सुझाव पेश किया था। वहीं राइट्स ने ट्राइसिटी में दो चरणों में करीब 64 किमी के नेटवर्क में मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने मेट्रो के पहले चरण में चंडीगढ़ फिर दूसरे चरण में मोहाली व पंचकूला को साथ जोड़ने को कहा है।
इसतरह पहले चरण में चंडीगढ़ में तीन कॉरिडोर के साथ 44.8 किमी के क्षेत्र में मेट्रो चलाने की बात की है। इसमें 16 किमी के क्षेत्र में भूमिगत और करीब 28.8 किमी के क्षेत्र में मेट्रो एलिवेटेड होगी। इसके अलावा दूसरे चरण में मोहाली के 13 किमी के क्षेत्र में मेट्रो लाइन को आगे बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही पंचकूला में 6.5 किमी के क्षेत्र में मेट्रो चलाने की बात की गई है।