Sunday, July 27, 2025
HomeLatestWeather Update: अगले 24 घंटे Alert पर पंजाब के...

Weather Update: अगले 24 घंटे Alert पर पंजाब के ये जिले, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पंजाब: पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण पंजाब के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग ने पंजाब में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 घंटों में पंजाब के फिरोजपुर, बरनाला, चंडीगढ़, संगरूर, मोगा, मानसा सहित हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते यहां यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

केंद्र के साइंटिस्ट बी- ए. के. सिंह के मुताबिक, लगातार हुई बारिश से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव है, जिसके साथ लॉन्ग फोरकास्ट में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस देख रहे हैं। हालांकि यह पंजाब, खासकर चंडीगढ़ में कब पहुंचेगा और और कैसे रिएक्ट करेगा इस बारे में कहना मुश्किल है।

spot_img