

दिल्ली (Exclusive): पिछले कुछ दिनों से आई भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश और गुजरात के हालात में बेहद दयनीय हो गए हैं। एक तरफ जहां सरकार एक कोरोनावायरस महामारी से निपट रही है वहीं दूसरी तरफ अब इस प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ रहा है। अगर मौसम के बात करें तो पंजाब हरियाणा और राजस्थान में मौसम फिलहाल के लिए गर्व होना शुरू हो गया है। हालांकि 27 जुलाई तक मौसम विभाग की तरफ से साफ कहा गया है कि इसमें भारी करवट देखने को मिल सकती है।
उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली में भी मौसम में 37 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से अधिक है। ऐसे में सरकार ने साफ कहा है कि आगे बारिश हो सकती है। अगर महाराष्ट्र की बात करें तो बाढ़ के कारण भारी तबाही दिखाई दे रही है। कई शहरों में 10-10 फीट तक पानी भर चुका है। वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में भी मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में मॉनसून के कमजोर पड़ने की संभावना है। मगर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में आज से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस सभी के संबंधित लगभग 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।