पंजाब (TE): मई की शुरूआत में भी पंजाब का मौसम ठंडा है। वहीं राज्य के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी पड़ी है। ऐसे में पंजाबवासियों को गर्मी से राहत मिली है। मगर इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 मई तक राज्य में ओरेंज अलर्ट कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह राज्य में तेज गरज के साथ हवाएं चल सकती है।
इन शहरों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार
वहीं मौसम विभाग ने नोटिस जारी किया हैं कि जालंधर, नवां शहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, कपूरथला, होशियारपुर, पटियाला और एसएएस नगर में बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आज से 4 मई तक लगातार बारिश पड़ सकती है। असल में, 1 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। ऐसे में तापमान 4-6 डिग्री की गिरावट पाई जाएगी। इसके कारण उन्होंने किसानों को फसल में खाद व कीटनाशन का इस्तेमाल न करने को कहा है।