Friday, September 20, 2024
Trulli
HomeLatestइन दिन ग्लोबल लेवल पर अनवील होगी Mercedes Benz,...

इन दिन ग्लोबल लेवल पर अनवील होगी Mercedes Benz, मिलेंगे ये फीच़र्स

ऑटो डेस्क (TES): कारों को शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज-बेंज 31 जनवरी 2022, दिन मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर अपडेटेड जीएलई एसयूवी अनवील करेगी। ऐसे में अब कह सकते हैं कि कंपनी इस कार को 2023 के अंत तक बाजार में लॉन्ज कर देगी।

अनवीलिंग से पहले कंपनी ने टीज़र किया जारी

वहीं मर्सिडीज-बेंज को ग्लोबल लेवल पर अनवील करने से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। इसमें पाया गया है कि कंपनी इसे कई बदलावों के साथ पेश करने वाली है।

ये होंगे बदलाव

वहीं अब हम बदलावों की बात करें तो इसमें आपको नया फ्रंट, रियर बंपर, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स के साथ नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं इसके इंटीरियर से जुड़ा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें इंटेलिजेंट एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई और फीच़र्स मिलेंगे।

डीजल और इंजर की सुविधा

बात इसमें डीजल और पेट्रोल की करें तो कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर डीजल और 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन देने की सुविधा दी है। मगर फिर भी अब इसमें कौन से और कैसे फीच़र्स मिलेंगे इस बात की पूरी जानकारी तो अब इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।

 

 

spot_img