Monday, July 7, 2025
HomeLatestभगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कोर्ट से मिली...

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को कोर्ट से मिली क्या राहत

नई दिल्ली (Exclusive) भगोड़े हीरा कारोबारी (Fugitive diamond merchant) मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका की अदालत (Dominica’s court) से बड़ी राहत (relief) मिल गई है। यहां कोर्ट ने मेहुल चोकसी को अंतरिम बेल लेने की इजाजत (permission to take interim bail) दे दी है।

बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी को मेडिकल ग्राउंड पर यह बेल मिली है। बेल मिलने के बाद वो अब एंटीगुआ और बारबूडा की यात्रा कर सकेगा। एंटीगुआ में इलाज कराने के लिए अदालत ने मेहुल चोकसी को बेल दिया है।

अदालत ने अपने फैसले में साफ किया है कि यह बेल उसे इसी आधार पर दिया गया है कि जब वो मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया जाएगा तब उसे वापस डोमिनिका लौटना होगा।

अवैध प्रवेश के आरोप में डोमिनिका की जेल में बंद भारत में पीएनबी घोटाले का भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी अपने बचने के लिए कई तरह के पैतरे आजमा रहा था।

चोकसी ने अपने खिलाफ कानूनी कार्यवाही को खत्म करने के लिए डोमिनाक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर अपने खिलाफ चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग भी इससे पहले की थी

spot_img