Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestइस दिन होगी एमसीडी पार्षदों की मीटिंग, चुना जाएगा...

इस दिन होगी एमसीडी पार्षदों की मीटिंग, चुना जाएगा मेयर

नई दिल्ली (TES): उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण और मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली बैठक बुलाने का आदेश दे दिया है। ये मीटिंग 24 जनवरी 2023 को होगी, जिसकी जानकारी राज निवास के एक अधिकारी ने दी है।

वहीं इससे पहले एमसीडी सदन की पहली बैठक दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों के हंगामे करने पर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना ही बैठक खत्म कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, ये मीटिंग डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में 24 जनवरी की सुबह 11 बजे शुरु की जाएगी।

बता दें, पहले 6 जनवरी 2023 को नवनिर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक बुलाई गई थी। उस दौरान हंगामा होने के कारण मेयर और डिप्टी मेयर को चुने बिना ही बैठक को खत्म कर दिया गया था। दरअसल, उस दौरान आप पार्टी के पार्षदों ने सदन के 10 मनोनीत सदस्यों के शपथ दिलाए जाने पर विरोध किया गया था।

उस दौरान सदन में हंगामा होने पर भाजपा और आप नेे एक-दूसरे पर अपने-अपने कॉन्सलरों पर हमला करने की आशंका जताई थी। इसपर विरोध होने पर दोनों की ओर से भारी हंगामा का माहौल बन गया है। ऐसे में उसे देखते हुए बैठक को तुरंत स्थगित करना पड़ा था।

spot_img