

हरियाणा/बठिंडा (TES): पंजाब में डेरा सच्चा सौदा संस्था से जुड़े समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। ये कार्रवाई कुल 3 लोगों पर की गई। इंटरपोल के इन 3 आरोपियों के खिलाफ सरकार की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया।
ये हैं 3 आरोपी
बात आरोपियों की करें तो वे गुरतेज सिंह, अमरीक सिंह और अवतार सिंह हैं। बता दें, इन आरोपियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का मामला साल 2017 का है। बता दें, पंजाब के मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट होने के पीछे इनका हाथ माना गया है। उस समय मौड़ मंडी में हुए विस्फोट में 5 बच्चों समेत कुल लोगों ने अपनी जान गंवाई।
SIT का किया गया गठन
इस मामले को हल करने के लिए एस.आई.टी. का गठन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरतेज सिंह काला डेरा सच्चा सौदा में उस समय वर्कशॉप का इंचार्ज था। इसपर ही कार में प्रेशर कुकर बम लगाने का आरोप लगा है। इसके अलावा डेरा प्रमुख राम रहीम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अमरीक सिंह इलेक्ट्रीशियन का काम कर चुका है। इसे भी इस बम ब्लास्ट में शामिल माना गया है।