Thursday, July 24, 2025
HomeLatestनए साल पर शिमला में लगी भीषण आग, जलकर...

नए साल पर शिमला में लगी भीषण आग, जलकर राख हुए 7 घर

शिमला (Exclusive): नए साल की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। जुबल के परौंठी गांव में देर रात आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, जब गांव के कई परिवार नए साल का जश्न मनाने में व्यस्थ थे तब उनके घर जल गए। लकड़ी के बने करीब सात घर आग में जलकर राख हो गए। लकड़ी के बने होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।

आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में लोगों को भारी नुकसान हुआ हैय़ गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लोगों ने समय रहते जानवरों को भी घरों से बाहर निकाल दिया।

बताया जा रहा है कि जुबल फायर स्टेशन को रात 1.34 बजे सूचना मिली। कुछ ही देर में जुबल, कोटखाई, रोहड़ू और चिड़गांव से छह से सात दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। मगर, तब तक आग ने अधिकांश घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके चलते अधिकांश लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं निकाल सके।

फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुटा हुआ है।

spot_img