Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestवाजिब कीमत से छा रही Maruti की Fronx, Creta...

वाजिब कीमत से छा रही Maruti की Fronx, Creta को भी छोड़ा पीछे

Creta मैदान छोड़ने को मजबूर हो रही है क्योंकि Maruti की गाड़ियां 30 के माइलेज और वाजिब कीमत से मार्केट में छा रही है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी फ्रॉन्‍क्स (Maruti Fronx) की, जो अपने स्पेस और कंफर्ट से लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक महीने पहले ही बाजार में आई इस क्रॉसओवर कम कॉम्पैक्ट एसयूवी ने टाटा नेक्सॉन (Nexon) और ह्युंडई क्रेटा को भी सेल्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Maruti Fronx के फीचर्स भी धमाकेदार

बता दे कि लेटेस्ट फीचर्स वाली फ्रॉन्‍क्स कार में 360 डिग्री कैमरा के साथ क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 6 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कई क्वालिटी हैं।

Maruti Fronx इंजन है शक्तिशाली और माइलेज भी ए-वन

मारुति सुजुकी फॉन्‍क्समें दो इंजन ऑप्‍शन के साथ 14 वेरिएंट्स है, जिसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा इसमें सीएनजी वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन के साथ ऑफर भी मिलेगा। यही नहीं, यह कार पेट्रोल पर 24 कि.मी. प्रति लीटर और सीएजनी पर 30 कि.मी. प्रति किलो से भी ज्यादा एवरेज देगी। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलेगी।

Maruti Fronx की कीमत

बता दें कि ज्यादा फीचर्स होते हुए भी फ्रॉन्‍क्स आपको सही कीमत पर मिल जाएगी। इसका बेस वेरिएंट 7.47 लाख रुपये हैं जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए तो ये 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी।

spot_img