Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestपंजाब में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी,...

पंजाब में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, कई मजदूर दबे

खन्ना (TES): यहां के जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि वहां निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई है। हादसे में एक मजदूर की जान चली गई और 11 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के लिए जख्मी लोगों को सिविल और निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। वहीं अन्य मजूदूरों ने बिल्डिंग से भागकर अपनी जान की रक्षा की।

सूत्रों के मुताबिक, ये भयानक हादसा खन्ना के जीटी रोड पर सूद मार्बल के बैकसाइड इमारत का निर्माण के समय घटा है। वहां काम कर रहे मजदूरों में राजू और कृष्णा ने कहा कि वे इमारत का काम कर रहे थे।

मालिकों ने जमीन की खुदाई करने को कहा, इसपर अचानक से 14 फीट की दीवार मजदूरों पर गिर गई। मौके पर मौत हुई मजदूर की मुकेश मुनी (32) की पहचान निवासी इकालोहा की हुई है।

वहीं बात घायलों की करें तो उनकी पहचान विपन मुनी (50) निवासी इकोलाहा, निभा देवी (48) पत्नी विपन मुनी निवासी इकोलाहा, मंजीता कुमारी पत्नी कुंदन मुनी निवासी इकोलाहा के रूप में पुष्टी की गई है। वहीं बाकी घायलों की पहचान अभी तक सही से नहीं हो पाई है।

दूसरी ओर डीएसपी विलियम जैजी, एस.एच.ओं. संदीप कुमार और नायब तहसीलदार गुरप्रीत कौर ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक घायल हुए लोगों का जायजा लिया है। इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे का कारण लापरवाही है।

इतनी बड़ी लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही एस.एम.ओ. डा. मनिंदर भसीन का कहना है कि अस्पताल में लाए गए घायलों में एक ही मौत हो गई है। वहीं अन्य गंभीर रुप से घायल हुए लोगों का इलाज जारी है।

spot_img