मुंबईः लेखक मनोज मुंतशिर को फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के पहले दिन से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब वीएफएक्स से ज्यादा दर्शकों को फिल्म में बोले गए डॉयलाग्स बेकार लगे। वहीं, अब सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए मनोज मुंतशिर ने दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए दिल से माफी मांगी।
उन्होंने माफीनामा पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें। #आदिपुरुष।”
हालांकि फैंस उनसे अभी भी नाराज दिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ वहीं, एक दर्शक ने कहा, ‘तू अवसरवादी है।’ अन्य ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है।’