

अमृतसर (TES): पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। वहीं अब उन्होंने इससे जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान मान सरकार ने एक्शन लेते हुए अमृतसर के 3 ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (बी.पी.ई.ओ) को हेरफेर करने के मामले में पद से निकाल दिया है।
बता दें, जिन अधिकारियों को पद से निलंबित किया है उनके नाम यशपाल, रविंदरजीत कौर और दलजीत सिंह है। PSEB के प्रधान सचिव IAS जसप्रीत सिंह तलवाड़ ने इससे जुड़ी नोटिफिकेशन जारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर के 3 ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म के खरीद और ग्रांट में हेरफेर किया था। ऐसे में उन्हें उनकी पोस्ट से सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।