Friday, April 25, 2025
HomeLatestफिर बिगड़ी मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा की तबीयत,...

फिर बिगड़ी मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा की तबीयत, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

दिल्लीः राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की हालात एक बाद फिर खराब बताई जा रही है। बीते कुछ दिनों में तीसरी बार उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। दरअसल, 49 वर्षीय सीमा एक मल्टीपल स्केलेरोसिस (ऑटोइम्यून डिसऑर्डर) बीमारी से ग्रस्त है, जिसके चलते उनकी तबीयत बार-बार खराब हो जाती है।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें साल 2000 में इस गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला था, जिसके बाद से ही वह निजी अस्पताल में इलाज ले रही हैं। गौरतलब है कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के चलते उनके पति मनीष सिसोदिया इस समय जेल में बंद है। फरवरी महीने में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सीमा को पूरा समर्थन देने का वादा किया था।

spot_img