

नेशनल (TES): दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया से जु़ड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट की ओर से एक बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में अपनी जमानत की याजिका लगाई थी। मगर उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
एक सप्ताह पहले हुई थी इस मामले की सुनवाई
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले ही इस केस की सुनवाई हुई थी। उस समय अदालत ने इनकी जमानत की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था। इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस केस का विवरण और गवाहों के बयान कोर्ट में पेश किए थे। बता दें, सीबीआई के इस दलील देने से पहले ही सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका पर सुनवाई के समय कहा था कि उन्हें जेल में रखने से सीबीआई वालों का मकसद पूरा नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि इस केस से जुड़ी सभी रिकवरी पहले ही हो गई है।
इस दिन गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
इस पर सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने सीबीआई जांच में पूरा सहयोग दिया है। उन्हें जब भी दफ्तर बुलाया गया वे गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि समाज में एक्टिव होने की वजह से उनकी जड़ें बेहद गहरी हैं। इस बात पर गौर करते हुए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए। बता दें, 26 फरवरी को उन्हें सीबीआई की टीम ने दिल्ली शराब घोटाले केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद वे ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग केस में 9 मार्च को गिरफ्तार हुए। उसके बाद कई कोशिशें करने के बाद भी उन्हें कोर्ट से जमानत की मंजूरी नहीं मिल पा रही है।