मनाली (Exclusive): पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब से आए पर्यटकों ने फिर हुड़दंग व गुंडागर्दी की वारदात को अंजाम दिया है। मनाली में रात के समय पर्यटकों ने आवेरटेक कर गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी, जिससे जाम लग गया।
अन्य लोगों ने गाड़ी हटाने को कहा तो गाड़ी में सवार पर्यटकों ने तलवारें निकाल कर लोगों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में चारों को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि चार पर्यटकों को तलवारों से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से राहत मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में पाबंदियों में छूट दी गई है। इस दौरान यहां सैलानी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस बीच पर्यटकों द्वारा बीच सड़क पर तलवार लहराने का वीडियो सामने आया है। अभी मामले में जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मनाली में दिखी पंजाब से आए सैलानियों की गुंडागर्दी, मामूली वाद-विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से हुए झगडे में तलवार चलाते नज़र आए सैलानी.#MANALIpic.twitter.com/Ri4AOB7RXy
— Sandeep Seth (@sandipseth) July 15, 2021