Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestVastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं लिविंग...

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं लिविंग रूम, बदल जाएगी आपकी किस्मत!

जालंधर (TE): वास्तु अनुसार, हमारे घर की दिशा व इसपर पड़े सामान का खास महत्व होता है। ये हम पर अपना अच्छा व बुरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में बात घर के लिविंग रूप की करें तो यहां पर सारा परिवार एकसाथ बैठता है। ऐसे में इसे सही दिशा में होना बेहद जरूरी है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर के लिविंग रूप से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स बताते हैं…

इस दिशा में हो लिविंग रुम

बात लिविंग रूप की दिशा की करें तो इसे हमेशा घर के पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में ही बनवाना चाहिए। मान्यता है इससे घर के सदस्यों के करियर में तरक्की व सफलता के रास्ते खुलते हैं। इसी के साथ परिवारवालों के रिश्ते में मजबूती आती है।

इस दिशा में रखें फर्नीचर

लिविंग रूम के दक्षिण या पश्चिम दिशा में आप भारी सोफा सेट रख सकते हैं। इसके अलावा अलग आपका फर्नीचर हल्का है तो इसे पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। मगर इस बात का खास ध्यान रखें कि कमरे में बैठते समय घर के मुखिया का मुंब पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका फर्नीचर लकड़ी का बना हो।

लिविंग रूम में करवाएं ये रंग

अब बात लिविंग रूम में कलर करवाने की करें तो यहां हमेशा हल्के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। वास्तु अनुसार, हल्का हरा, पीला, पीच, नीला आदि रंग शुभ होते हैं। इनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। ऐसे में आप इनमें किसी रंग को करवा सकते हैं।

लगाएं ऐसी तस्वीर

घर के लिविंग रूम की दक्षिण दीवार पर 7 घोड़ों की एक साथ तस्वीर लगाएं। इस बात का खास ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह घर के अंदर आते हुए हो। मान्यता है कि इससे घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है।

लगाएं ये पौधे

बहुत से लोग लिविंग रूम में पौधे रखना पसंद करते हैं। वास्तु अनुसार, पौधे शुभ होते हैं। ये घर में पॉजीटिविटी व सुख-समृद्धि लाते हैं। ऐसे में आप यहां बैंबू, मनीप्लांट या कोई छोटा इंडोर पौधा लगा सकते हैं। ध्यान रखें, इनमें से अगर कोई सूख जाए तो इन्हें तुरंत बदल लें।

spot_img