Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestजालंधर में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े इस मशहूर चौंक...

जालंधर में बड़ी वारदात, दिन दिहाड़े इस मशहूर चौंक में हुई लूट

जालंधर (EXClUSIVE): पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है इसलिए हत्या, लूट व गोली चलने की घटनाएं अब पंजाब में आम हो गई है। हाल ही में पंजाब के जालंधर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

दरअसल, जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक यानि ज्योति चौक में बंदूक के जोर पर चोरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के थाना डिवीजन नंबर-4 से कुछ ही दूरी पर एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़ित दीपू ने बताया कि वह किसी काम से ज्योति चौक आया था। जब वह रेड क्रॉस मार्केट में खड़ी अपनी एक्टिवा पर वापिस जाने लगा तो 2 लुटेरों ने उसे बंदूक दिखाकर उसका बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उसका पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में 15 हजार रुपए और चाबियां थी। उसे तुरंत पुलिस को इस मामले में जानकारी दी, जिसके बाद जिले की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहीं, दूसरी ओर इस घटना की खबर मिलते ही मार्केट व इलाके में सनसनी फैल गई है।

spot_img