लुधियाना Exclusive: पंजाब के शहर लुधियाना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लास्टिक कुर्सियों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस दौरान लंबी-लंबी आग की लपटें निकलती हुई नजर आईं।
इस वजह से लगी गोदाम में आग
जानकारी के मुताबिक, आग फोकल पॉइंट में प्लास्टिक कुर्सियों के गोदाम में लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को दी।
बिल्डिंग में दरारें आईं
वहीं फैक्टरी में काम करने वाले सभी मजदूर बाहर की तरफ भागने लगे। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम की बिल्डिंग में दरारें आ गई। इस आग से लाखों का माल राख हो गया। 14 दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही एसएचओ पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। फैक्टरी का नाम अनमोल प्लास्टिक है। उसमें कुर्सियां बनाई जाती हैं और प्लास्टिक रिसाइकिल किया जाता है। फिलहाल जांच की जा रही है।