Friday, April 25, 2025
HomeLatestPunjab में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी School Bus...

Punjab में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी School Bus का हुआ एक्सीडेंट 

श्री आनंदपुर साहिब (EXClUSIVE): पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले के एक गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के जिंदवडी गांव के एक प्राइवेट स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र घर वापिस जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन से बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कूल बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि इससे किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। बस का एक्सीडेंट होने के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आए और बच्चों को बस से बाहर निकाला। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझबूझ से विद्यार्थियों की जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और राहत कार्य टीम मौके पर पहुंची और अपना काम शुरू किया।

श्री आनंदपुर साहिब के डी. एस. पी. अजय सिंह भी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। हादसे के कारण सड़क पर घंटों तक लंबा जाम लग गया।

spot_img