

जालंधरः मूसलाधार बारिश के चलते एक तरफ जहां प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है वहीं इस कारण सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, पीएपी के पास अमृतसर हाईवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। वहीं कुछ वाहन बचाव करते हुए पलट गए। कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल वह उपचाराधीन है। दूसरी ओर इस हादसे के बाद जनता की परेशानी बढ़ गई और हाईवे की एक लेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।