Monday, April 28, 2025
HomeLatestआगरा में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में अचानक लगी...

आगरा में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में अचानक लगी भीषण आग, लोगों ने ऐसे बचाई जान

आगरा (Exclusive): आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के मुताबिक, भांडई स्टेशन के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) अचानक आग की लपटों में आ गई। ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी। दो जनरल बोगियां आग लगने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

अगर क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन यशपाल सिंह, एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती तो एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग एक बड़ी त्रासदी में बदल गई होती।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के भांडई स्टेशन पहुंचने से पहले दोपहर 3.35 बजे इंजन के चौथे कोच से उन्हें धुआं निकलने का पता चला। ट्रेन के अंदर किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी। यशपाल ने तुरंत भंडई स्टेशन के डिप्टी स्टेशन अधीक्षक हरिदास को फोन किया, जिन्होंने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।

उन्होंने कहा कि ट्रेन नियंत्रक ने तुरंत ओवर हेड इक्विपमेंट प्रभारी को सभी ट्रेनों को उनके संबंधित स्थानों पर रोकने के लिए अप और डाउन दिशा में बिजली की आपूर्ति बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और SPART (सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया।

इस बीच, आग पहले ही इंजन के दो डिब्बों – तीसरे और चौथे – को अपनी चपेट में ले चुकी थी। हालांकि, सभी यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के मुताबिक, शाम 5.10 बजे तक आग पूरी तरह से बुझ गई। हालांकि इस हादसे में कुल 11 लोग मामूली रूप से झुलस गए।

ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी तभी आगरा से लगभग 10 किमी दूर भांडई के पास आग लग गई। आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चला है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

spot_img