श्री आनंदपुर साहिब (EXClUSIVE): बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल और अजय देगवन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शूटिंग के दौरान एक्टर्स के साथ एक दुर्घटना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्री आनंदपुर साहिब में होल्ला-महल्ला के दौरान निर्माता निर्देशक कुमार मंगत/ अभिषेक पाठक की फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” की शूटिंग चल रही थी।
चरण गंगा स्टेडियम में जब स्टंट मैन द्वारा अजय देवगन के सीन को 2 घोड़ों पर फिल्माया जा रहा था तभी अचानक घुड़सवार गोरा सिंह का चेला बिल्ला सिंह 2 घोड़ों से गिर गया। दोनों घोड़े बेकाबू होकर बाहर की तरफ भाग निकले। गनीमत यह रही कि इससे किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि सेट पर तैनात कई थानेदार ने समझारी से काम लिया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया और दोनों घोड़े ट्राली के साथ टकराकर गिए गए। मगर, इस हादसे में बिल्ला सिंह घायल हो गया, जिसे वैटरनी डॉक्टर की टीम ने तुरंत स्टेडियम में पहुंचाया। इसके बाद घोड़ों को भी टीके लगाकर उनका इलाज किया गया।