नई दिल्ली (Exclusive): भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) आईटी राजीव चंद्रशेखर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद में भाषण देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाता है। दुबे ने कहा है कि महुला और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बीच संसद में सवाल पूछने के बदले में लेनदेन हुआ है।
यह बात तब सामने आई जब दुबे द्वारा इसी मामले पर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया। इसमें उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ एक जांच समिति बिठाने की मांग रखी है। इसके अलावा उन्होंने मोइत्रा को सदन से निलंबित करने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि निशिकांत दुबे ने एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई से मिले पत्र का हवाला देते हुए पत्र में लिखा है कि महुआ मोइत्रा ने सदन में सवाल पूछने के लिए कैश और गिफ्ट बतौर रिश्वत लिया है और इसके बदले में उन्होंने अडाणी ग्रुप से जुड़े 50 सवाल पूछे। भाजपा सांसद का दावा है कि मोइत्रा द्वारा पूछे गए 61 में से 51 सवाल हीरानंदानी और उनकी कंपनी के व्यावसायिक हितों में थे।