

नई दिल्ली (TES): महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के सेगमेंट को टेक्नोलॉजी से लैस करने व अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी सफल गाड़ियों में से एक Scorpio पर भारी छूट दे रही है।
इसलिए लगाया Discount
चलिए अब हम आपको बता देते हैं कि महिंद्रा ने नई Scorpio को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी पुरानी स्कॉर्पियों पर डिस्काउंट दे दिया है ताकि 2022 की सभी गाड़ियां बिक जाए। ऐसे में सभी पुरानी Scorpio Classic शोरूम से हट जाएगी।
इतना मिलेगा Discount
मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी कैश डिस्काउंट 1,75,000 रुपए दे रही है। वहीं इसके साथ 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक को 20,000 तक के एक्सेसरीज भी फ्री में दी जाएगी।
चलिए अब पूरा डिस्काउंट समझ और देख लें एक नजर में
कैश डिस्काउंट 1,75,000 रुपए होगा
10,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा
10,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा
और 20,000 तक के एक्सेसरीज मुफ्त में दी जाएगी
Scorpio की कीमत
अब बात स्कोर्पियों की कीमत की करें तो ये अलग-अलग राज्य के टैक्ट और उसके आधार पर इंशयोरेंस की कीमत अलग होगी। बता दें, स्कोर्पियों की मौजूद समय में कीमत करीब 11.99 लाख से शुरु होती है। मगर सारे डिस्काउंट को मिलाने से आप 9.7 लाख रुपए के Ex-Showroom कीमत इसे खरीद सकते हैं। वहीं अलग-अलग मॉडल के लिए आपको अलग-अलग कीमत चुकानी पड़ सकती है।