Monday, December 23, 2024
HomeLatestइस दिन लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की 5...

इस दिन लॉन्च हो सकती है महिंद्रा की 5 डोर थार, जानें कार के फीचर्स

ऑटो डेस्क (TE): अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं तो बता दें महिंद्रा 5 डोर थार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कहा जा रहा कि ये कार इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। चलिए जानते हैं इस शानदार कार की बारे में विस्तार से…

बता दें, 3 डोर थार की तुलना में इसमें लंबा व्हीलबेस और बढ़ा हुआ ट्रैक है। इस थार को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है। इसे देखकर ही कंपनी ने अब ऑफ -रोडर की रेंज का विस्तार करने की सोची है।

लुक और डिजाइन

बात इस शानदार थार के लुक और डिजाइन की बात करें तो ये काफी अलग है। इसमें आपको अलग बॉडी पैनल, टॉल पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, राइंड शेप हेडलाइट्स, रेक्टैंगुलर टेललैंप्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर आदि मिलेगा।

फीचर्स

बात कार के फीचर्स की करें तो इसमें आपको अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतर डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स मिलेंगे।

spot_img