ऑटो डेस्क (TE): महिंद्रा कंपनी की कारें भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। वहीं इसकी स्कॉर्पियो लोगों की पहली पसंद है। ऐसे में हर साल ये कार भारी मात्रा में बेची जाती है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्दी ही Scorpio Classic को नए ‘S5’ ट्रिम पेश करने जा रही है। बता दें, इसे बेस ‘S’ और टॉप-स्पेक ‘S11’ वेरिएंट के बीच पोजिशन किया जाने वाला हैं।
कार की खासियत
कार की खासियत से जुड़ी बात करें तो Scorpio S5 में 17-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील, ब्लैक ORVMs और रूफ रेल्स मिलेंगे। इसी के साथ SUV में बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी क्लैडिंग और साइड स्टेप्स शामिल होने की बात सामने आई है।
हालांकि बेस वेरिएंट होने का कारण इसमें सुविधाएं कम मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं।
इंजन
Scorpio Classic S5 में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ये 130 बीएचपी और 300 एनएम पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ने का दावा किया गया है। ये रियर एक्सल को ड्राइव करेगा। वहीं बात कार की कीमत की करें तो इसके बारे में कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।