Friday, September 20, 2024
Trulli
HomeLatestनवरात्र 2023: 22 मार्च से शुरु होंगे मां चिंतपूर्णी...

नवरात्र 2023: 22 मार्च से शुरु होंगे मां चिंतपूर्णी मेले, वहां जाने वाले श्रद्धालु जरूर पढ़े ये खबर

चिंतपूर्णी (TES): इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरु होने वाले हैं। इन पावन 9 दिनों में चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेलों का आयोजन होता है। ऐसे में भक्त खासतौर पर मां श्री चिंतपूर्णी मंदिर दर्शन करने जाते हैं। मगर अब माता पर जाने वाला भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

22 से 30 मार्च तक होंगे चैत्र नवरात्र मेले

बता दें, 22 से 30 मार्च तक माता चिंतपूर्णी पर पूरे 9 दिनों तक मेलों का आयोजन किया गया है। वहीं मेले में जाने वाले श्रद्धालुओंं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए डी.सी. ऊना ने कुछ खास निर्देश दिए हैं।

डी.सी. ऊना ने कही ये बात

डी.सी. ऊना का कहना है कि इस बार मेले अवधि दौरान कोई भी भक्त माता के मंदिर में नारियल नहीं लेकर जा सकेगा। बता दें, जो भक्त इसे चढ़ाना चाहते हैं उनके नारियल मंदिर के मेन गेट से पहले ही डी.एफ.एम.डी. के स्थान पर लाइन में ही यात्रियों से जमा किए जाएंगे।

दर्शन के लिए पर्ची होना अनिवार्य

इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं के पास माता के मंदिर में दर्शन करने की पर्ची होना अनिवार्य है। बता दें, ये पर्ची आपको बाबा श्री माईदास सदन, नया बस अड्डा व शंभू बैरियर से मिल जाएगी। दरअसल, मेले दौरान माता चिंतपूर्णी मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए 22 से 30 मार्च में होने वाले मेले दौरान प्रशासन द्वारा ये आदेश जारी किए गए है।

 

spot_img