Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestभक्तों के लिए खुशखबरीः मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के...

भक्तों के लिए खुशखबरीः मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

पंजाबः प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर माता चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेला 17 अगस्त से 25 अगस्त तक लगेगा। इसी बीच भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में चिंतपूर्णी में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी का मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।

जानकारी देते हुए एडीसी महेंद्र ने बताया कि सफाई के लिए मंदिर रात 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रहेगा। दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक मां के श्रृंगार और भोग आदि के लिए मंदिर भी बंद रहेगा। इस दौरान दर्शन नहीं हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ढोल, लाउडस्पीकर और चिमटा आदि बजाने के अलावा प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेना अनिवार्य होगा। एडीसी ने कहा कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन फीस के तौर पर उनसे 10,000 लंगर फीस और 10,000 रुपए सिक्योरटी के रूप में जमा किए जाएंगे। साथ ही सड़क पर लंगर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी। लंगरों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन कागज या पत्तोंं की बनी पत्तलों व प्लेटों को प्रयोग कर सकते हैं।

spot_img