

नई दिल्ली (TES): देश की राजधानी दिल्ली को सरकार की ओर से महंगाई झटका मिलने जा रहा है। बता दें, लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी होने जा रही है। ऐसे में अब दिल्लीवासियों को 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 1,103 रुपये में मिलेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि अब से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपए इजाफा हुआ है। आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर 2119.50 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के लिए 1,140 रुपए चुकाने पड़ेंगे। बता दें, इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 25 रुपए बढ़ाए थे।
पिछले 5 वर्ष में 45 फीसदी बढ़े सिलिंडर के दाम
ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 5 वर्षों से एलपीजी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों अनुसार, 1 अप्रैल 2017 से 6 जुलाई 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में करीब 58 बार बदलाव आया। ऐसे में घरेलू रसोईगैस की कीमत में करीब 45% की बढ़ोतरी हुई। जानकारी के लिए बता दें अप्रैल 2017 में एलपीजी सिलिंडर 723 रुपए का मिलता था। जुलाई 2022 तक ये 45 % तक बढ़कर 1,053 रुपए का बिकने लगा। वहीं अब एक बार फिर इसकी कीमत में इजाफा हो गया है।