

नई दिल्लीः नया महीना शुरू होते ही देश में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। इनमें से कुछ तो राहत भरे हैं, जबकि कुछ आपकी टेंशन बढ़ाने वाले हैं। फेस्टिव सीजन में महंगाई का तगड़ा झटका देते हुए तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा कर दिया है।
ये हुए हैं बड़े बदलाव
नई दिल्ली में आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी। इससे पहले कंपनियों द्वारा बीते एक सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती की गई थी।
वहीं दूसरा बदलाव ये देखने को मिला कि आज से बर्थ सर्टिफिकेट सिंगल डॉक्यूमेंट बन गया है। इसका मतलब ये है कि ज्यादातर जगहों पर अन्य किसी डॉक्यूमेंट की जगह आप महज बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अक्टूबर माह की पहली तारीख से टीसीएस का नया नियम लागू हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की लिबराइज्ड रेमिटेंस स्कीम के तहत विदेश में मेडिकल और एजुकेशन के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए सात लाख रुपये से अधिक खर्च पर 20 फीसदी का टीसीएस चुकाना होगा।
स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है।