

मोगा (Exclusive) यहां चाल साल पहले विवाह करने वाले सिरफिरे दंपती (mad couple) की अजब दीवानगी का मामला सामने आया है। एक-दूसरे के लिए प्रेम की गहराई (depth of love) जताने के लिए उन्होंने जहर पी लिया। जहर पीने के बाद पत्नी की मौत (wife’s death) हो गई जबकि पति घटना के तीन दिन से निहालसिंह वाला के एक निजी अस्पताल के आईसीयू (ICU) में दाखिल है।
थाना समालसर के गांव वैरोके के हरजिंदर सिंह का प्रेम विवाह चार साल पहले फरीदकोट की मनप्रीत कौर के साथ हुआ था। उनकी एक साल की बेटी है। थाना समालसर के एएसआइ राज सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह की मां ने बताया कि 4 जून रविवार को बेटे हरिंदर और बहू मनप्रीत के बीच शर्त लगी कि कौन किसको कितना प्यार कर सकता है।
कौन किसके कहने पर क्या कर सकता है। पत्नी ने शर्त रखी कि क्या वह चूहे मार दवा पी सकता है तो पति तैयार हो गया। दोनों ने एक साथ चूरे मार दवा कोल्ड ड्रिंक के साथ पी ली। थोड़ी देर बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो घरवाले ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मनप्रीत की सोमवार की शाम मौत हो गई।
वहीं, हरजिंदर सिंह जिंदगी व मौत से जूझता रहा। सोमवार दोपहर हरजिंदर सिंह ने होश आने पर मीडिया से बात की उसने बताया कि उसने व उसकी पत्नी दोनों ने दवा पी ली है। पत्नी की मौत की जानकारी अभी तक उसे नहीं दी गई है। पुलिस ने इस मामले में धारा-174 में कार्रवाई की है। किसी को भी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं माना गया है।