Saturday, July 26, 2025
HomeLatestजालंधर में मन्नापुरम गोल्ड पर लुटेरों का धावा, एक...

जालंधर में मन्नापुरम गोल्ड पर लुटेरों का धावा, एक कर्मी को किया घायल

जालंधर(Exclusive): जालंधर में लूटपाट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में सचिन जैन के साथ लूट की कोशिश में गोली चलने का मामले के चार दिन बाद ही शहर में दिन दिहाड़े लूट का मामला सामने आया है। 5 लोगों ने लूट को अंजाम दिया तता स्टाफ में से एक को रिवाल्वर का बट मार कर घायल कर दिया।

पता चला है कि अर्बन अस्टेट फेज़ 2 के तहत पंजाब नैश्नल बैंक के साथ मन्नापुरम गोल्ड फायनांस के यहां लूट हुई है। पता चला है कि कुछ युवक आए तथा उन्होंने अंदर मौजूद लोगों को बंधक बना लिया तथा कैश लेकर फरार हो गए। फिल्हाल मामले की जानकारी आ रही है।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

spot_img