

नई दिल्ली (Exclusive): भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सख्त निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि कोई भी जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आबकारी अधिकारी अपने गृह नगर में नहीं रुकेंगे।
बता दें कि इन सभी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण आदेश भी जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी पदाधिकारियों को एक घोषणा पत्र भी देना होगा जिसमें वे लिखेंगे कि उनका किसी भी पार्टी प्रत्याशी से कोई संबंध नहीं है।
आपको बता दें कि एसएसपी से लेकर इंस्पेक्टर तक सभी अधिकारियों का उनके गृह जिले से तबादला किया जाएगा। इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमें प्राप्ति के 7 दिन के भीतर बदलाव करने के आदेश दिए गए हैं।
जिलों के डीसी को तबादले के आदेश
यहां यह भी बता दें कि सभी जिलों के डीसी के तबादले के आदेश दिये गये हैं. क्लास 1 अधिकारियों के उच्च स्तर पर तबादले होंगे।