

गुरदासपुर Exclusive: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसको लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। सभी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
वहीं इस बीच पंजाबवासियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पंजाब के गुरदासपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन युवकों को खेलों से जोड़ने के प्रयास कर रहा है।
इसी के तहत ये फैसला लिया गया है। इसके तहत डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष प्रबंध किए हैं। इसके लिए फिश पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाने के साथ-साथ खिलाड़ियों, नौजवानों व दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले के लिए फैंस अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे विशेष ट्रेन चला रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।