Saturday, July 26, 2025
HomeLatestदेखते ही देखते हैं 12 राज्यों में दस्तक दे...

देखते ही देखते हैं 12 राज्यों में दस्तक दे चुका है डेल्टा वेरिएंट, प्रशासन की बढ़ी चिंता

दिल्ली (Exclusive): कोरोनावायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे अपनी रफ्तार कम कर रही है। लेकिन दूसरी और डेल्टा प्लस वेरिएंट उतनी ही तेजी के साथ अब राज्यों की ओर बढ़ रहा है। अगर सरकारी रिपोर्टों की माने तो देखते-देखते डेल्टा वेरिएंट देश के करीब 12 राज्यों में अपने पांव पसार चुका है।

पहले यह केवल 3 से 4 तक ही सीमित था। लेकिन कुछ ही समय में इसने फैलते हुए 12 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। अगर आंकड़ों को देखें तो महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश में डेल्टा बेल्ट अपनी रफ्तार के साथ लोगों को चपेट में ले रहा है इसी के साथ-साथ केंद्र सरकार की तरफ से 12 राज्यों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले भी केंद्र सरकार ने डेल्टा वैरीअंट को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की नीति पर दोबारा काम करने का आदेश दिया था। अगर आंकड़ों को देखें तो बीते दिन भी अलग-अलग राज्यों से 50 के करीब मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं है डेल्टा वेरिएंट अपना रूप बदलते हुए डेल्टा प्लस की तरफ भी बढ़ रहा है।

spot_img