Friday, April 25, 2025
HomeLatestLED में ब्लास्ट से युवक की मौत, जांच में...

LED में ब्लास्ट से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद (TES): UP के गाजियाबाद के हर्ष विहार सेकंड कॉलोनी में एलईडी टीवी फटने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की छत से लेकर दीवार तक छतिग्रस्त हो गया. इस धमाके से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के हर्ष विहार सेकंड कॉलोनी में एक मकान की दूसरी मंजिल पर ओमेंद्र अपने दोस्त करण के साथ था. साथ में ही उसकी मां भी थी. तभी अचानक दीवार पर लगी एलईडी फट गई. घर के अंदर से ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकल आए. हालांकि पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओमेंद्र को बेहद गंभीर हालत में गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, करन और ओमेंद्र की मां का इलाज चल रहा है.

सिटी एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एलईडी फटने से यह घटना होने की बात सामने आ रही है. घायलों को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

spot_img