Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestगैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की सलमान खान को धमकी.. इंटरव्यू...

गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की सलमान खान को धमकी.. इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा

मुम्बई (TES): Gangster Lawrance Bishnoi threatened Bollywood actor Salman Khan बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान ख़ान को एक ईमेल भेजी गई है जिसमें धमकी दी गई है।

यह धमकी भरा ईमेल शनिवार को सलमान ख़ान को मिला जिसके बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 506’ 120B और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने अभिनेता सलमान ख़ान के बार घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

ग़ौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में भी लारेंस बिश्नोई ने सलमान ख़ान को सीधी चेतावनी दी थी।

लारेंस लॉरेंस बिश्नोई का कहना था कि जोधपुर में सलमान ख़ान ने वन्यजीव की हत्या करके उनके समुदाय के लोगों को ठेस पहुँचाई है। उसने सलमान ख़ान को इस मामले में माफ़ी माँगने के लिए कहा था।

मेल में दी गई ये धमकी

ईमेल में लिखा था, “गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज़ करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना होतो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इंफॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

spot_img