Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsडर्टी स्टोरीः गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा...

डर्टी स्टोरीः गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने किसे दिए थे 25 लाख, पढ़ें

मुंबई (Exclusive) पॉर्न मूवी शूट (Porn Case) करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर एक आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में एक वांटेड आरोपी का दावा है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को 25 लाख रुपये बतौर रिश्‍वत दिए थे।

पॉर्न मूवी केस में अरविंद श्रीवास्‍तव उर्फ यश ठाकुर भी आरोपी है। उसने ईमेल के जरिये मार्च में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) को इसकी शिकायत की थी। उस वक्‍त एसीबी ने इस शिकायत को मुंबई पुलिस कमिश्‍नर के ऑफिस में अप्रैल में भेजी थी। हालांकि शहर के पुलिस अफसर इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे।

बुधवार को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में भी छापेमारी की थी। अरविंद श्रीवास्‍तव की फ्लिज मूवीज नामक फर्म थी। यह पहले न्‍यूफ्लिक्‍स के नाम से थी। यह अमेरिका आधारित फर्म है। इसी फर्म की ओर से मार्च में शिकायत की गई थी।

मार्च में पुलिस ने मामले में फर्म को नामजद किया था और इसके मालिक अरविंद श्रीवास्‍तव के दो बैंक अकाउंट को सीज किया था। इन अकाउंट में 4.5 करोड़ रुपये थे। ईमेल में न्‍यूफ्लिक्‍स ने दावा किया है कि पुलिस के एक खबरी ने फर्म से 25 लाख रुपये की भी मांग की थी।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img