Wednesday, May 7, 2025
HomeBreaking Newsडर्टी स्टोरीः धंधे में साथ थे कुंद्रा और शर्लिन...

डर्टी स्टोरीः धंधे में साथ थे कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा, इस कारण टूटा समझौता

मुंबई (Exclusive ) अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप में अपलोड करने के मामले में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राज कुंद्रा के बीच बिजनेस डील को लेकर चौंकाने वाली बातें फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।

 बीते साल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। इसके कुछ समय के बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं।

 महाराष्ट्र साइबर सेल को दिये अपने बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था। इस मामले के सामने आने के बाद राज कुंद्रा को पिछले साल अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी और बेल एप्लिकेशन पर अंतिम सुनवाई इस महीने के अंत में होनी है। महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए अपने बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था कि हर प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी।

 शर्लिन के मुताबिक, उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं। शर्लिन ने तब पुलिस के सामने राज कुंद्रा का नाम लिया था। शर्लिन को हालांकि एहसास हुआ कि उन्हें एग्रीमेंट के मुताबिक, पैसे नहीं मिल रहे थे और इसलिए एक साल के बाद उन्होंने समझौते को समाप्त करने के लिए कहा।

 शर्लिन ने फिर से अपना खुद का ऐप बनाया और कुछ महीनों तक इसने अच्छा परफॉर्म किया,लेकिन अगस्त 2020 में उनका कंटेंट पायरेटेड हो रहा था और उन्होंने खुद एक शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि बीते साल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।

 

spot_img