![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
जालंधर (Exclusive): जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का विवादों से पुराना नाता है। इस बार विवाद की वजह पार्किंग या हथियारों को लेकर नहीं बल्कि आपत्तिजनक वीडियो है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुई थी, जिसे देख अंजादा लगाया जा रहा था कि वीडियो इसी कपल का है।
वहीं, अब कुल्हड़ पिज्जा कपल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव होकर इस वीडियो की सच्चाई बताई। कपल ने फेसबुक पर लाइव होकर मदद की गुहार लगाई और इस वीडियो को डिलीट करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो को आगे शेयर ना करें। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है, जिसकी चैट भी उन्होंने लाइव वीडियो में दिखाई।
हम कल को बचे या नहीं…
लाइव वीडियो में बोलते हुए पीड़ित ने कहा कि 4 दिन पहले बेटे ने जन्म लिया लेकिन घर में खुशियों की बजाए मातम का माहौल है। घर के हालात पूरे खराब हो चुके है, हम पूरी तरह तबाह हो गए। पता नहीं हम कल को बचे या नहीं… कोई भी इंसान नहीं चाहेगा कि उसकी वीडियो ऐसे वायरल हो। हमने 15 दिन पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है
पीड़ित ने आरोपी की चैट दिखाते हुए कहा कि उस लड़की ने बैंक अकाउंट देकर मैसेज किए। वीडियो वायरल करने वाला शख्स हमे गलत बोल रहा है। ये सब पहले से ही प्लान किया हुआ था। पीड़ित ने लोगों से अपील की है कि जो आज मेरे साथ हुआ, कल आपके साथ भी हो सकता है, मेरी मदद करें, वीडियो को आगे ना भेजे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीड़ित ने सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते उसकी और उसकी पत्नी की एक वीडियो को फेक बताया था, जोकि उन्हें ब्लैकमेल के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की गई थी।