जालंधर (TE): वास्तु में घर की दिशा के साथ यहां रखी हर चीज बेहद मायने रखती है। वास्तु अनुसार, ये सब चीजें हम पर पॉजिटिव और नेगेटिव प्रभाव डालती है। सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगेगा मगर घर में पर्दे लगाने पर भी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। जी हां, वास्तु अनुसार, घर में लगे पर्दे भी हम पर अच्छा व बुरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में पर्दों से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स लेकर आए हैं।
कलह-क्लेश दूर करेंगे ऐसे पर्दे
जहां हर समय कलह-क्लेश रहता हैं उन्हें घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग के पर्दें लगाने चाहिए। इससे घर के सदस्यों में प्यार, एकता बनी रहती है।
आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
जिन घरों में पैसों की तंगी रहती है उन्हें घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग के पर्दे लगाने चाहिए। इससे उन्हें लाभ मिल सकता है।
पूजा घर में लगाएं ऐसे पर्दे
घर के पूजा स्थल पर नारंगी या हल्के पीले रंग के पर्दे लगाना शुभ माना गया है। इन रंगों को शुद्धता और पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
घर के मुखिया के कमरे में हो ऐसे पर्दे
घर के मुखिया के कमरे में भूरा, नारंगी या नीले रंग के पर्दे लगाने चाहिए। इससे उनकी सेहत सही रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ऐसा हो स्टडी रुम का पर्दा
अगर आपने घर में अलग से स्टडी रुम बनाया है तो वहां नीले, हरा व गुलाबी रंग के पर्दे लगाएं। ये रंग शांति व आरोग्यता का प्रतीक माने गए हैं। इससे बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ने के साथ पढ़ाई में मन लगता है। ऐसे में बच्चे पढ़ाई में बेहतर बनते हैं।
ऐसा हो ड्राइंग रुम का पर्दा
घर के ड्राइंग रुम की खूबसूरती व पॉजीटिविटी बढ़ाने के लिए यहां पर बादामी या क्रीम रंग के पर्दे लगाने चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का भी वास होता है।
ऐसा हो बेडरुम का पर्दा
अब बात बेडरुम के पर्दों की करें तो इसके लिए गुलाबी या बैंगनी रंग शुभ माने गए हैं। मान्यता है कि इससे मैरिड लाइफ में मजबूती व खुशहाली बनी रहती है।