Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestKia ने फिर शुरू की 2023 EV6 की बुकिंग्स,...

Kia ने फिर शुरू की 2023 EV6 की बुकिंग्स, जानें कार की कीमत और फीचर्स

ऑटो डेस्क (TES): किआ इंडिया ने एक बार फिर से अपनी इलेक्ट्रिक कार 2023 EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता भारतीय बाजार में EV6 के दो वैरिएंट GT Line और GT Line AWD पेश करने वाली है। चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…

कीमत

दोनों की एक्स शोरूम कीमत बताए तो GT Line 60.95 लाख रुपए की होगी। इसके अलावा GT Line AWD की 65.95 लाख रुपए कीमत रखी गई है। आप इन काप की बुकिंग किआ के डीलरशिप से आसानी से कर सकते हैं। आप चाहे तो कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ने अपनी इस कार को जून 2022 में लॉन्च किया था। तब से इस कार के 432 यूनिट्स बिक गए हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि कार वाकई में शानदार है।

मिल रहा ये स्पेशल ऑफर

इस साल इन इलेक्ट्रिक कार को बेचने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल ऑफर दिया है। इसके मुताबिक, पहले 200 कार को खरीदने वालों को विशेष स्वामित्व विशेषाधिकार मिलेगा। इसमें 30 दिनों के अंदर 95% बायबैक पॉलिसी, 5 साल तक मुफ्त पीरियोडिक मैंटेनेंस के साथ बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दी गई है।

फीचर्स

बता दें, कंपनी की किआ EV6 कई लग्जरी ब्रांडों को टक्कर देने वाली है। इसमें आपको मेन इंफोटेनमेंट के साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगा। कार के आगे की 2 सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन मिलेगा। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट व अन्य कई चीजें मिल रही है।

कंपनी ईवी डीलरशिप बढ़ाने की कोशिश में

किआ देशभर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में लगी है। बीते साल अगस्त 2022 में कंपनी ने देश में पहला और सबसे तेज 240 kWh चार्जर स्थापित किए थे। अब कंपनी अपनी डीलरशिप को देश के 12 शहरों 15 चुनिंदा डीलरशिप से 44 शहरों में 60 आउटलेट खोलने के काम में जुटी है। ऐसे में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस शानदार मॉडल को अपना बना सकते हैं।

 

spot_img