Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestलोकसभा चुनाव 2024 में खड़गे vs मोदी? जानें INDIA...

लोकसभा चुनाव 2024 में खड़गे vs मोदी? जानें INDIA Alliance Meeting में क्या हुआ

नई दिल्ली (Exclusive): साल 2024 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है लेकिन नए साल की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच, राजनीतिक गलियारे में भी हलचल है। दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीति में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल द्वारा इंडिया ब्लॉक के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया गया था, जहां सभी 28 सहयोगी एकजुट हुए थे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले भारतीय गठबंधन के संभावित पीएम चेहरे के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित किया था। उन्होंने कहा, “हर कोई हमसे पूछ रहा था कि गठबंधन का चेहरा कौन है। मैंने खड़गे का नाम प्रस्तावित किया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मेरे प्रस्ताव का समर्थन किया। हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है और हमें खुशी है कि खड़गे गठबंधन का चेहरा होंगे, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, “बातचीत और चर्चा के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे साहब हमारे देश के एक बड़े नेता हैं और मुझे राज्यसभा में उनके साथ काम करने का मौका मिला।” बता दें कि शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने भी कहा कि मंगलवार की बैठक में खड़गे का नाम प्रस्तावित किया गया था।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे दलित समुदाय से हैं। खड़गे के पास 50 वर्षों से अधिक का राजनीतिक अनुभव है। खड़गे एक जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से उठकर उस पार्टी के प्रमुख और राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने। हालांकि भारतीय ब्लॉक के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि इस मामले पर बाद में फैसला किया जाएगा और उनकी प्राथमिकता बहुमत हासिल करने की कोशिश करना है।

spot_img