पंजाब (Exclusive): अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में है।
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने का ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक लेने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को धमकी देते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि भारत में भी ऐसी ही ‘प्रतिक्रिया’ हो। हम भारत पर हमास जैसा हमला करेंगे।
पन्नून ने कहा, “पंजाब से लेकर फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे। और हिंसा से हिंसा पैदा होती है। पंजाब की मुक्ति कार्ड पर है। एसएफजे “मतदान और वोट” की शक्ति में विश्वास करता है, जो अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के साधन के रूप में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की प्रभावी ढंग से वकालत करता है। पन्नुन ने कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहा, “भारत, चुनाव आपका है। मतपत्र या गोली।”
यही नहीं, क्लिप में पन्नु को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कनाडा से खालिस्तान समर्थक सिख शहीद नज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए दिल्ली में हैं।”
पन्नू का वीडियो ऐसे समय में आया है जब भारत खालिस्तानी आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है। हाल के महीनों में पंजाब में हिंदू मंदिरों और सिख नेताओं पर कई हमले हुए हैं। भारत सरकार ने इन हमलों के लिए एसएफजे को जिम्मेदार ठहराया है।