Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking Newsतरतारन में पुलिस चौकी पर हमले को लेकर खालिस्तानी...

तरतारन में पुलिस चौकी पर हमले को लेकर खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नु का बड़ा दावा

चंडीगढ़ (TES): तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने लेते हुए कहा है कि पंजाब के घर-घर में हमने रॉकेट लॉन्चर पहुंचा दिए हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी को दी गई चेतावनी में उसने कहा कि इस तरह के और भी हमले होंगे। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

तरनतारन में कम तीव्रता वाले ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

spot_img