

अयोध्या (EXClUSIVE): अयोध्या के सख्त केवल शाकाहारी आदेश के अनुसार, केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) ने एक अहम फैसला लिया है।
दरअसल, केएफसी ने अयोद्धा में मशहूर फास्ट-फूड चेन शुरू की है। केएफसी ने भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपने मेन्यू से सभी मांसाहारी भोजन को हटा दिया है और अयोध्या के लिए स्पेशल वेज मेन्यू तैयार किया है।
अयोध्या के एक सरकारी अधिकारी विशाल सिंह ने मनीकंट्रोल को बताया था, “केएफसी ने अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर अपनी नई ब्रांच शुरू की है क्योंकि हम यहां मांसाहारी खाद्य पदार्थों की अनुमति नहीं देते हैं। अगर केएफसी नए आउटलेट में केवल शाकाहारी चीजें बेचने का फैसला करता है तो हम उसे भी जगह देने के लिए तैयार हैं।’
गौरतलब है कि अयोध्या में पंच कोसी मार्ग के भीतर मांस और शराब की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध है। पंच कोसी परिक्रमा अयोध्या के चारों ओर 15 किलोमीटर का तीर्थ सर्किट है, जिसमें रामायण से संबंधित पवित्र स्थलों की यात्रा शामिल है।
हालांकि राममंदिर के पास देशभर के फूड चेन और दुकानें खुल रही हैं लेकिन मंदिर परिसर और आसपास सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है। यहां आपको भारतीय पकवान से लेकर Domino’s का पिज्जा भी मिल जाएगा।