

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर हर कोई परेशान हो उठा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गई।
जानकारी के मुताबिक, आशियाना निवासी अलका पाठक ने अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में संभाल कर रखे थे। इसी बीच अलका को एग्रीमेंट रिन्यूअल के लिए बुलाया।
अलका पाठक बैंक पहुंचीं तो देखा कि दीमक उनके सारे नोटों को चट कर गए। इसकी शिकायत जल्द ही बैक को दी गई। अलका पाठक ने बताया कि उन्हें पहले से यह बात नहीं पता थी। न ही उन्होंने कहीं पढ़ा था कि लॉकर में पैसे नहीं रख सकते हैं।
अगर पता होता तो वह यह गलती कभी न करती। उधर, बैंक का इस मामले में कहना है कि जांच कर रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल परिवार तो समझ ही नहीं पा रहा है कि उसके साथ क्या हो गया।