Saturday, April 26, 2025
HomeLatestकेजरीवाल सरकार ने कसी कमर, Pollution बढ़ने से पहले...

केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, Pollution बढ़ने से पहले ही तैयार किया ये एक्शन प्लान

नई दिल्ली (Exclusive): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल सीजन और सर्दियों का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर अलग ही लेवल पर बढ़ने लगता है। इस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत सहित कई समस्याओं को सामना करना पड़ता है।

पटाखों पर रहेगी रोक
वहीं इन तकलीफों से लोगों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है।
दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी खराब ना हो इसके लिए सरकार ने विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, जिससे प्रदूषण कंट्रोल करने में मदद मिलने वाली है। 

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में आज से पटाखों पर पूरी तरह रोक रहेगी। अगर किसी गाड़ी से धुंआ निकलता दिखाई दिया तो इस पर जल्द कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। खुले में कूड़ा जलाया तो सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। 

इसके अलावा इमरजेंसी में ही डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। बता दें कि कम हवा की गति, ठंडा तापमान, उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में पराली जलाने से निकलने वाला धुआं सर्दियों में एनसीआर की हवा को प्रदूषित रखता है।

spot_img