Friday, July 25, 2025
HomeLatestकेजरीवाल व मान ने इस अस्पताल में ICU का...

केजरीवाल व मान ने इस अस्पताल में ICU का किया उद्घाटन, जानें कितने करोड़ से होंगे अपग्रेड

पटियाला (Exclusive): आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर हैं। केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने माता कौशल्या अस्पताल में स्पेशल यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अंदर जाकर मरीजों से बातचीत भी की।

550 करोड़ से अस्पतालों की सुधरेगी हालत

इसके बाद वह पटियाला-संगरूर रोड स्थित न्यू पोलो ग्राउंड (एविएशन क्लब) पहुंचे, जहां उन्होंने स्वस्थ पंजाब अभियान की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी का कहना है कि 550 करोड़ से अस्पतालों की हालत सुधरेगी। इस मौके पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डा बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।

पंजाब आने से पहले एक्स पर लिखी थी ये बात

यहां पहुंचने से पहले केजरीवाल ने एक्स पर लिखा था कि- ”आज गांधी जयंती के अवसर पर पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों में OT, ICU आदि सभी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। पंजाब के सीएम के साथ मिलकर आज इसमें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।”

ये है कार्यक्रम को लेकर डायवर्ट प्लान

बता दें कि, केजरीवाल के दौरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। संगरूर से आने वाले ट्रैफिक को राजपुरा जाने के लिए दक्षिणी बाईपास की तरफ डायवर्ट किया गया है। शहर में प्रवेश करने वाला यातायात मेन रोड के माध्यम से यहां प्रवेश नहीं करेगा। यह यातायात डकाला रोड, देवीगढ़ रोड – सनौर रोड के माध्यम से शहर में एंट्री लेगा।

spot_img